Bollywood Singer Baba Sehgal के Father का Corona से Demise | Boldsky
2021-04-14 103 Dailymotion
कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। रैपर बाबा सहगल के पिता को भी कोरोना हो गया था। मंगलवार की सुबह वो इस जंग से हार गए और दुनिया को अलविदा कह दिया। बाबा सहगल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।